श्री महाचंडी अखाड़ा कमेटी ने विशाल शोभा यात्रा का कार्य हुआ शुभारंभ
बुलंदशहर :आज काली मंदिर में कमेटी द्वारा विशाल शोभायात्रा निकलने कि योजना व अखाड़ा शुरू की बात रखी।
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री महाचंडी अखाड़ा कमेटी की 92 वी विशाल शोभायात्रा 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को निकली जाएगी नितिन सोनी ने बताया कि मां भगवती का पूजन कर फूल माला पहनाकर व मिष्ठान भोग लगाकर मेले और अखाड़ा निकलने की योजना शुरू की गई ।जिसमें वरिष्ठ प्रभारी नीरज अग्रवाल व प्रेम प्रकाश अग्रवाल अखाड़ा उस्ताद प्रदीप कुमार भारद्वाज अध्यक्ष अजय वर्मा द्वारा संचालन किया गया
सभी पदाधिकारी को हर साल की भांति सुचारू रूप से शांतिपूर्वक मेला व अखाड़ा निकालने की बात कही ओर अपने सुझाव रखे।
मंत्री विभोर मित्तल, महामंत्री मनीष वर्मा,( भानु ),कोषाध्यक्ष दीपक वर्मा, अमित वर्मा, सुमित वर्मा, ज्ञानेश्वर दयाल, विमल वर्मा, सुनील वर्मा, नितिन वर्मा, विवेक गुप्ता, गौरांश शर्मा, कमल पंडित, कपिल गौड़, जेपी गुप्ता, निखिल गुप्ता, मनोज वर्मा, योगेश वर्मा, दिव्यांश आदि सदस्य मौजूद रहे ।