ग्रेटर नोएडा
दादरी कोतवाली प्रभारी को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित
ग्रेटर नोएडा: राष्ट्रीय मेवाती मोर्चा के अध्यक्ष फखरुद्दीन कोटिया ने दादरी कोतवाली प्रभारी को शानदार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दादरी कोतवाली प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय जी के कुशल नेतृत्व में दादरी कोतवाली क्षेत्र में शानदार कानून व्यवस्था है और अनेकों अनसुलझे मामलों का सही खुलासा करने का काम हाल फिलहाल में हुआ है। इस मौके पर राष्ट्रीय मेवाती मोर्चा के बुलंदशहर जिला अध्यक्ष नईम खान मेवाती, दादरी नगर पालिका से पूर्व पार्षद नईम मेवाती समाजसेवी, इकलाख अब्बासी (सामाजिक कार्यकर्ता), फिरोज खान आदि उपस्थित रहे।