ग्रामीणों को नशा मुक्ति के लिए किया जागरूक
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शिविर का आयोजन

छतारी : शनिवार को गांव शेखुपुर स्तिथ ग्राम पंचायत सचिवालय प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया। जिसमें ग्रामीणों को नशा मुक्त करने के लिए जागरूक किया। लोगों को धूम्रपान से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी।
छतारी के अलीगढ़ रोड पर गांव चौढेरा स्थित आरजे इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन द्वारा शेखूपुर स्तिथ ग्राम पंचायत सचिवालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ प्राचार्य वीके वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी मानेंद्र मीना ने संयुक्त रूप से किया। एनएसएस के स्वयंसेवकों ने गांव में घूम घूमकर गांव के लोगों को धूम्रपान,तम्बाकू एवं शराब के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया। उसी दौरान लोगों को धूम्रपान न करने की सलाह दी। इस मौके पर स्कूल की दर्जनों स्वयंसेवक मौजूद रहे।
रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा