दनकौर

भाकियू(लोकशक्ति) के 15वें दिन धरना स्थल पर13 अगस्त को होने वाली महापंचायत को सफल बनाने पर हुई चर्चा

मिर्जापुर:आज मंगलवार को अहमद खां की अध्यक्षता में तथा मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के नेतृत्व में 15वें दिन भी धरना लगातार जारी रहा और कल 13 अगस्तको होने वाली महापंचायत को सफल बनाने पर चर्चा की गई तथा जेबीएम यूनिवर्सिटी द्वारा सेक्टर 22ई यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार जल दोहन किया जा रहा है जिसकी परमीशन अंकिता एक्सईएन ने डिवाटरिंग की परमीशन दी और विश्वनाथ एक्सईएन ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और अवगत कराया गया कि जेबीएम यूनिवर्सिटी जमीन के अंदर बोरिंग करके भूजल स्तर को तोडते हुए गैरकानूनी काम कर रहा है जिसकी परमीशन नहीं दी गई है परमीशन नींव खुदाई दौरान जो पानी होता है उसको निकालने की दी गई है परंतु आज तक विभाग द्वारा कोई भी कार्य वाही नहीं की जा रही है इसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त है इधर प्रशासन धरने को उठाने की रणनीति तैयार कर रहा है किसानों ने धरने पर बैठ कर संकल्प लिया है कि जेल चले जाएंगे परंतु धरना जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती समाप्त नहीं किया जाएगा।इस मौके पर मास्टर श्यौराज सिंह,खचैरा सिंह, अहमद खान, महेंद्र सिंह, धर्मपाल सिंह, अशोक तोमर,शन्टू,राजन सिंह, ओमपाल सिंह,रोदास सिंह, सतपाल सिंह, सुनील भाटी,भागी सिंह,शिवा, मनोज,पीतम, राहुल,बोना, हरिओम, रमेश आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!