गौतम बुध नगर से तीसरी बार सांसद चुने जाने पर डॉ महेश शर्मा का सामाजिक संस्थाओं द्वारा किया गया जोरदार स्वागत
गौतम बुध नगर:2008 से 2024 तक के 16 वर्षों के राजनैतिक जीवन में नौएडा से विधायक रहे और अब तीसरी बार एक प्रचण्ड बहुमत के साथ 2024 के लोकसभा इलेक्शन में जीत की ख़ुशी में आज दिन भर उनको शुभकामनाएँ देने वालों का ताँता लगा रहा।
उनकी उपलब्धियों के बारे में यदि हम बात करें तो पहली बार जब वो सांसद बने थे तब उनको केन्द्र सरकार में मोदी जी के साथ 4 मंत्रालयों के मंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। और उनके अथक प्रयासों से ही जिला गौत्तम बुद्ध नगर के ज़ेवर में एयरपोर्ट बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जन हित में उन्होंने अनेक कार्य किये।
शुभचिंतक भगवत प्रसाद शर्मा ने बताया कि एक दर्जन अस्पतालों के मालिक रहते हुए लाखों लोगों के बिल माफ़ कर दिये यदि किसी की आर्थिक स्थिति ज्यादा खराब हुई तो पूरा बिल भी माफ़ कर दिया।।सुख दुःख मे हमेशा जनता के बीच रहतें हैं हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनको केंद्रीय मंत्री मण्डल में एक बार ज़रूर मंत्रालय मिलना चाहिए ये जिला गौत्तम बुद्ध नगर के आम जन मानस की आवाज़ है। ईश्वर उनको सदैव उज्ज्वल कीर्ति प्रदान करें,
रिपोर्ट ओम प्रकाश गोयल मुख्य संपादक (ग्लोबल न्यूज 24×7) , व भगवत प्रसाद शर्मा