बुलन्दशहर

पंचायत अध्यक्षा सलमा कुरैशी के खिलाफ हुई एफ आई आर दर्ज,ईद मुबारक के साथ लगाया था फिलिस्तीनी झंडा

बजरंग दल जिला संयोजक विपिन चिकारा की तहरीर पर हुआ मामला दर्ज

औरंगाबाद (बुलंदशहर) नगर पंचायत अध्यक्षा सलमा कुरैशी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। औरंगाबाद पुलिस ने ईद के मौके पर फिलिस्तीनी झंडा लगाकर ईद की मुबारकबाद दिये जाने के मामले में जांच पड़ताल के उपरांत विपिन चिकारा की लिखित तहरीर पर शनिवार को एफआईआर दर्ज कर ली।

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि धारा 153ए,295ए तथा सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 के अंतर्गत धारा 66 में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।

विदित हो कि पंचायत अध्यक्षा सलमा कुरैशी पुत्री अब्दुल्ला कुरैशी ने ईद पर फिलिस्तीनी झंडा लगाकर फेसबुक पर अपने समर्थकों को ईद की मुबारकबाद दी थी। मामले की शिकायत हिंदू संगठनों ने 4 जुलाई 24 को थाने पहुंचकर दी थी। शिकायत की जांच साईबर सेल के माध्यम से कराई गई थी। उल्लेखनीय है कि सलमा कुरैशी और उनके पिता अब्दुल्ला कुरैशी के खिलाफ पुलिस ने वाल्मीकि युवक विक्की की गैर इरादतन हत्या का मामला भी पूर्व में दर्ज किया है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!