भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने शहर की समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बभारतीय:भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल के नेतृत्व में आज पदाधिकारियों व सदस्यों ने शहर की समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन लिखकर सिटी मजिस्ट्रेट साहब को ज्ञापन सोपा ,
काफी समय से शहर में चली आ रही है काफी समस्याओं को लेकर जनता की परेशानी को देखते हुए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने कुछ प्रमुख समस्याओं का ज्ञापन सोपा जैसे शहर की टूटी-फूटी सड़के शहर में अतिक्रमण नालों की साफ सफाई के लिए।
1. अंसारी रोड चौराहे से अंबर सिनेमा रोड होते हुए डिप्टी गंज चौराहे तक सड़क टूटी-फूटी जर्जर हालत में है
2. राज दरबार के सामने से नाले के सहारे जो रोड देवीपुरा को जोड़ती है वह भी पूरी तरह से टूटी-फूटी जर्जर हालत में है
3. चार खमबो से लेकर आवास विकास चौकी तक की रोड भी गडडो से युक्त है तथा कहीं-कहीं सड़के ऊंची नीची है
4. शहर के डिवाइडरों पर रिफ्लेक्टर ना होने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं रोडवेज बस स्टैंड के निकट डिवाइडर बहुत खतरनाक है रिफ्लेक्टर लगनी चाहिए जिससे आम जनता की दुर्घटना होने से बचा जा सके
5. काले आम से आगे नुमाइश फ्लाईओवर पार करके भूड चौराहे तक अतिक्रमण होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है दुकानदारों ने दुकान के बाहर सामान लगाना और उनके आगे रेडी ठेले वालों का लगना जाम का कारण बना हुआ है पूरा शहर अतिक्रमण से जूझ रहा है यही हाल काला आम से लेकर सयान अड्डा तक है काली नदी से धमेडा अड्डे तक काले आम से कचहरी रोड तक इन सभी का कारण दुकानदार के आगे अतिक्रमण और रोड पर रेडी व ठेला खड़े होने के कारण बना रहता है
6. बरसात शुरू हो चुकी है शहर में सभी नाले गंदगी से अटे पड़े हैं जिससे नालों का पानी रोड पर आ जाता है जिससे घरों और दुकानों में पानी आने की संभावना रहती है कृपया नालों की सफाई के लिए जल्द से जल्द साफ करने के आदेश करें
सिटी मजिस्ट्रेट साहब ने सभी समस्याओं का जल्द ही निस्तारण करने का हम सभी को आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री संजय गोयल,जिला मीडिया प्रभारी युगल गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष सुंदर सिंह,जिला सोशल मीडिया प्रभारी गुफरान भाई ,जिला सचिव माजिद चौधरी , जिला संगठन मंत्री नरेंद्र चौधरी जिला कानूनी सलाहकार शैलेंद्र कुमार,जिला मंत्री परवेज अंसारी, मोहम्मद साजिद,जिला उपाध्यक्ष पप्पन खान ,जिला उपाध्यक्ष रईस अब्बासी , वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र भाटी ,सुरेश भाटी,संगठन दीपक अरोरा , मोनू चौधरी सहित अन्य सम्मानित व्यापारी उपस्थित रहे,