ग्रेटर नोएडा

किसानों की समस्याओं को लेकर यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह से हुई किसान एकता संघ की मीटिंग

ग्रेटर नोएडा:सोमवार को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं की यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह से राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर वार्ता हुई संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि मीटिंग में नौजवानों को रोजगार, 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा, गांव में स्ट्रीट लाइट, जिन गांवों में विकास कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए, गांव में बारात घर, खेल का मैदान, पीने के पानी के लिए टंकी लगवाई जाए जिससे गांव के लोगों को मीठा पानी मिल सके, गांव में श्मशान घाट तथा कब्रिस्तान आदि सौंदर्यकरण किया जाए आदि सभी मांगों को लेकर यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा हुई यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ रणवीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए तत्काल सभी मांगों पर कार्रवाई करने के आदेश जारी किए, मीटिंग के दौरान यमुना प्राधिकरण के डॉक्टर अरुणवीर सिंह,ओएसडी लैंड शैलेंद्र सिंह, प्रोजेक्ट डीजीएम विपिन कुमार, नायब तहसीलदार विनय त्रिपाठी, बिजली विभाग से एससी मोहम्मद अरशद खान आदि अधिकारी मीटिंग के दौरान मौजूद रहे संगठन की तरफ से सोरन प्रधान, रमेश कसाना,विक्रम नागर, उम्मेद एडवोकेट,जगदीश शर्मा, सुभाष भाटी,अकरम खान, दुर्गेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!