बागपत

राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी में अव्वल रहकर जिले का मान बढ़ाने पर कशिश हुई सम्मानित

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित होने पर विद्यालय ने किया सम्मानित

बागपत: इंटरमीडिएट कॉलेज सरूरपुर खेड़की बागपत की कक्षा 11 की छात्रा ट्यौढी निवासी 16 वर्षीय कशिश द्वारा रक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी में अव्वल रहकर स्वतंत्रता दिवस समारोह का निमंत्रण पाने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय में प्रार्थना सभा के दौरान प्रधानाचार्य एवं अन्य शिक्षकों द्वारा कशिश को चयन पर बधाई देते हुए विद्यालय का नाम रोशन करने पर प्रशंसा की। प्रधानाचार्य योगेश कुमार ने कहा कि कशिश द्वारा शैक्षिक कार्यक्रमों में अग्रणी रहकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 250 प्रतिभागियों में स्थान प्राप्त करना गर्व का विषय है। कशिश अपने बड़े भाई वासु कुमार के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बनेगी और आजादी के जश्न को करीब से देखेगी और अपने अनुभव को दिल्ली से आने के उपरांत सहपाठियों से साझा करेगी। वहीं कशिश के परिवार से अमन कुमार का भी चयन स्वतंत्रता दिवस पर भारत सरकार के विशेष अतिथि के रूप में किया गया है जो अपनी माता अनीता देवी के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 13 अगस्त को दिल्ली के लिए प्रस्थान कर चुके है। कशिश द्वारा अपनी मेहनत और लगन से क्विज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सहपाठियों ने भी बधाई दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!