राजस्थान

सांगानेर के रामपुरा बिलवा गांव में मरुधरा किसान यूनियन द्वारा किया गया पोस्टर का विमोचन 

सांगानेर:मरुधरा किसान यूनियन के किसान कुंभ का पोस्ट का विमोचन आज सांगानेर के रामपुर गांव में किया गया पोस्टर विमोचन में महिला एवं पुरुष ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आशीष कटारिया जयपुर संभाग अध्यक्ष ने बताया आज जयपुर के सांगानेर के रामपुरा बिलवा गांव में किसान कुम्भ का पोस्टर विमोचन किया गया इसमें आने वाली 2 मार्च को किसान कुंभ का आयोजन किया जाएगा यह आयोजन पहली बार किया जा रहा है इस किसान कुंभ में दूर-दूर से किसान साथी एवं किसान भाई पहुंचेंगे यह आयोजन भव्य होगा जिसमें किसानों की समस्याओं पर बात की जाएगी एवं किसान एवं मजदूर इस विमोचन में अवश्य पहुंचेंगे और बताया गया कि किसानों के उनके हक और अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए किए जा रहा है जिसमें किसानों के विभिन्न मुद्दों जैसे mSP गारंटी कानून क्षेत्रीय समस्याओं निवारण का प्रयास करना किसानों को समय पर खाद बीज जैसे सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करने आगे की रणनीति बनाई जाएगी , बाबूलाल, छाजू राम,सेड्डी देवी. भगवती देवी. ममता देवी. विमला देवी. पूजा देवी. कविता देवी. आशा देवी. कृष्णा देवी. ममता देवी विशाल राहुल कुणाल शुभम भरत विकास आदि उपस्थित रहे,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!