बुलन्दशहर
पुलिस रही जुलूस के साथ स्टेट हाइवे पर लगा भीषण जाम
प्रशासनिक अधिकारियों सहित जाम में फंसे एंबुलेंस वाहन
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) बाराबफात जुलूस के चलते कस्बे में स्टेट हाइवे पर सोमवार को भीषण जाम लगा। जाम में अनेक प्रशासनिक अधिकारियों सहित मरीजों को ले जा रही अनेक एंबुलेंस भी जाम में फंसकर अपना समय जाया करती रहीं।
सोमवार को कस्बे में बारावफात का जुलूस निकाला गया। कस्बे का पुलिस बल जुलूस के साथ रहा लेकिन इस दौरान स्टेट हाइवे पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही। जाम में अनेक प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन भी फंसे रहे तथा अनेक एंबुलेंस भी जाम में फंसकर रह गईं। स्टेट हाइवे से जुलूस के गुजर जाने के काफी देर बाद ही स्थिति सामान्य हो सकीं,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल