दनकौर

किसान एकता महासंघ ने ज़रूरत मंद लोगों को डूंगरपुर रीलका के बारात घर में सॉक्स किए वितरण

दनकौर: किसान एकता महासंघ के कार्यकर्ताओं ने डूंगरपुर रीलखा गाँव के बारात घर में संजीव कॉस्टवाल के सहयोग से राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना की उपस्थिति में सैकड़ों ज़रूरतमंद लोगों को मकर सक्रांति के अवसर पर लेडीज़ एवं बच्चों व युवाओं को सॉक्स वितरित किए गए किसान एकता महासंघ संगठन संजीव का सतवाल जी से अपेक्षा करता हैं कि आप भविष्य में सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर संगठन का सहयोग करेंगे इस मौक़े पर रमेश कसाना, रवि नागर,बलजीत हवलदार,अमित नागर,गजराज कसाना, सरजीत कसाना मीनू कसाना सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!