सिरसली के इतिहास में दर्ज हुआ ऐतिहासिक गणतंत्र दिवस समारोह

बागपत (उत्तर प्रदेश)77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ग्राम सिरसली में आयोजित भव्य समारोह ने आज गाँव के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया। यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनभावनाओं, एकता और सामूहिक सहभागिता का जीवंत उदाहरण बना। कार्यक्रम की शुरुआत जोहड़ी में सिरसली गेट से हुई, जहाँ क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी, बिजनेसमैन एवं “धरतीवीर” चौधरी रामवीर सिंह का भव्य स्वागत किया गया। गाँववासियों ने ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों, डीजे, पटाखों, पुष्पवर्षा और बाइक रैली के साथ उनका अभिनंदन किया। जनसैलाब की उपस्थिति ने पूरे क्षेत्र को उत्सवमय बना दिया। ग्रामवासियों द्वारा पूरे गाँव में 22 स्वागत बिंदु निर्धारित किए गए थे। गाँव की जनयात्रा के दौरान हर बिंदु पर चौधरी रामवीर सिंह का आरती, पुष्प अर्पण और पारंपरिक सम्मान के साथ स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने गुड़, गन्ना, मूर्तियाँ एवं पारंपरिक उपहार भेंट कर अपनी आत्मीयता और सम्मान प्रकट किया। इस जनयात्रा में गाँव के हर समाज, हर वर्ग और हर आयु वर्ग की भागीदारी देखने को मिली, जो ग्राम सिरसली की सामाजिक एकता और समरसता का सशक्त प्रतीक रही। समाजसेवी रामवीर जी ने ग्राम के शहीदों को सिरसली वीर सम्मान से सम्मानित किया जिसमें शहीद यशवीर तोमर के पिताजी गिरवर सिंह जी ने एवं शहीद राकेश तोमर के पिताजी बिजेंद्र सिंह ने सम्मान ग्रहण किया। कार्यक्रम का समापन मैरेज हॉल, ग्राम सिरसली में विशाल जनसभा के साथ हुआ, जिसमें लगभग 2500 से अधिक लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई। जनसभा को संबोधित करते हुए चौधरी रामवीर सिंह ने कहा: “गाँव का हर व्यक्ति मेरा है और मैं आप सभी का हूँ। मेरे दरवाज़े गाँववासियों के लिए हमेशा खुले रहेंगे।” उन्होंने समाज में एकता, भाईचारा और समरसता का संदेश देते हुए सभी ग्रामवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। अपने संबोधन में उन्होंने ग्राम राजनीति पर भी स्पष्ट दृष्टिकोण रखा और कहा: “आप लोग गाँव की राजनीति संभालिए। मुझ पर बड़े स्तर की जनसेवा का जो दायित्व सौंपा गया है, उसके लिए मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए।” उनके इस वक्तव्य को जनसमूह ने तालियों और समर्थन के साथ स्वीकार किया। यह संपूर्ण आयोजन राष्ट्रभक्ति, ग्राम एकता और जनसरोकारों को समर्पित रहा। ग्रामवासियों के अनुशासन, सहभागिता और सहयोग ने इसे एक मिसाल योग्य ऐतिहासिक आयोजन बना दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्ति सत्यवीर चौधरी, मंत्री, आर्य प्रतिनिधि सभा, गाजियाबाद,शंकर लाल शर्मा, आर्य समाज, गाजियाबाद, प्रवीण कुमार तेवतिया, भूपगढ़ी, महक सिंह मलिक एवं रमेश चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता,सतीश मलिक, पूरा महादेव, जयवीर सिंह, सेवानिवृत्त दरोगा, संजीव तोमर, प्रसिद्ध उद्योगपति सोनू वर्मा, विनोद जैन एवं सुशील जैन, यशपाल सिंह थांबा चौधरी,राजेन्द्र सिंह, प्रतिनिधि, तोमर खाप, इसके अतिरिक्त ग्राम सिरसली से सूरज तोमर, धर्मवीर तोमर,परवेन्द्र तोमर, डॉ. हरेंद्र तोमर, प्रधान प्रीति चौधरी, जयवीर सिंह, राजू प्रधान, रोबिन तोमर, उम्मेद दरोगा, भूपेन्द्र दरोगा, परवीन तोमर सहित बड़ी संख्या में सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन विक्रम सिंह बालियान द्वारा किया गया।
रिपोर्टर विवेक जैन







