बुलन्दशहर

छात्राओं के सम्मान में किया गया भव्य समारोह का  आयोजन

बुलंदशहर आज आजाद पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 एवं कक्षा 12 सत्र 2023-24 एवं जेईई मेेन्स कॉलिफाई करने बाले छात्र एवं छात्राओं का सम्मान के उपलक्ष में भव्य समारोह का आयोजन किया गय इस समारोह के मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति षिव षंकर प्रसाद, न्यायाधीष उच्च न्यायालय, इलाहाबाद रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय श्री न्यायमूर्ति षिव षंकर प्रसाद, माननीय न्यायाधीष उच्च न्यायालय, इलाहाबाद, गेस्ट ऑफ ऑनर जिला जज श्री पंकज कुमार सिंह एवं विषेष अतिथि ए0डी0जे0 श्री षहजाद आलम जी, विद्यालय के चेयरमैन श्री वासिक आजाद, श्री षारिक आजाद एवं विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमति षिल्पी सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉं सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जलित कर किया गया। इस के बाद अतिथियों के स्वागत में विद्यालय की छात्र एवं छात्रों द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के चेयरमैन श्री वासिक आजाद ने मुख्य अतिथि माननीय श्री न्यायमूर्ति षिव षंकर प्रसाद जी को प्रगति का प्रतीक पौधा एवं फूलों का गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया, विद्यालय अध्यक्ष श्री षारिक आज़ाद जी ने जिला जज गेस्ट ऑफ ऑनर पंकज कुमार सिंह जी एवं विषेष अतिथि ए0डी0जे0 श्री षहजाद आलम जी को प्रगति का प्रतीक पौधा एवं फूलों का गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि माननीय श्री न्यायमूर्ति षिव षंकर प्रसाद जी ने विद्यालय के कक्षा 10 एवं कक्षा 12 सत्र 2023-24 एवं जेईई मेेन्स कॉलिफाई करने बाले मेधावी छात्र एवं छात्राओं को स्कॉलरशिप के चैक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री न्यायमूर्ति षिव षंकर प्रसाद, माननीय न्यायाधीष उच्च न्यायालय, इलाहाबाद ने सभी छात्र एवं छात्राओं एवं उनके माता-पिता को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी और सभी को भविष्य में कठिन परिश्रम कर इसी प्रकार सफलता प्राप्त करते रहने का अहवान किया। जिन छात्र एवं छात्राओं के अंक उन्हें कोई श्रेणी कक्षा में नहीं दिला पाए उन्हें अधिक परिश्रम करने को कहा ताकि अगले सत्र में वे श्रेणी प्राप्त कर सकें। विद्यालय के चेयरमैन श्री वासिक आजाद जी ने विषेष रूप से मुख्य अतिथि माननीय श्री न्यायमूर्ति षिव षंकर प्रसाद, माननीय न्यायाधीष उच्च न्यायालय, इलाहाबाद अपना बहुमूल्य समय विद्यालय को देने के लिये उनका धन्यवाद दिया। गेस्ट ऑफ ऑनर जिला जज श्री पंकज सिंह एवं विषेष अतिथि ए0डी0जे0 श्री षहजाद आलम अपना बहुमूल्य समय विद्यालय को देने के लिये उनका धन्यवाद दिया।

रिपोर्ट संजय गोयल सह संपादक ग्लोबल न्यूज 24×7

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!