राजनीति

इटेडा गांव में पुलिस द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में किसान एकता संघ की हुई बैठक

दनकौर ;  किसान एकता संघ की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के आदेश पर दनकौर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले गांव डूंगरपुर रीलका में संपन्न हुई संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने बताया बीते दिन 12 जून को ग्रेटर नोएडा के इटेडा गांव में पुश्तैनी आबादी को तोड़ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे पुलिस बल द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज किया गया के दौरान पुलिसकर्मियों ने राइफल बट से किसानों व किसान नेता एपी सिंह यादव के सर पर हमला कर घायल कर दिया गया है किसान एकता संघ इस घटना की घोर निन्दा करते हैं मांग करती है जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए और पुश्तैनी आबादी प्रकरणों का जल्द निस्तारण किया जाए अन्यथा किसान एकता संघ आंदोलन करने को विवश होगा और किसानों का शोषण किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ,

इस मौके देशराज सिंह नागर,रमेश कसाना, श्रीकृष्ण बैसला,जयप्रकाश नागर,महेंद्र सिंह,प्रेम सिंह,नीरज कसाना, हेमी बीडीसी,ओमवीर समसपुर, सोनू योगी,हेमराज सिंह,पीतम सिंह,सुभाष भाटी, डॉ जाफर खान,करन सिंह,अमित नागर,जीतन नागर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!