ग्रेटर नोएडा

भाजपा सांसद का पुतला जला राष्ट्रपति के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन -आलोक नगर

ग्रेटर नोएडा :किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक नागर ने कहा कि भाजपा सांसद कंगना रनौत को अपने अनुचित और गलत बयानों के लिए भारत के किसानों से बिना शर्त माफी मांगने और अपने पद की गरिमा बनाए रखने की नसीहत दी है. किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के उपाध्यक्ष आलोक नागर ने कहा कि यह बेहद दुखद है कि आदतन किसानों का अपमान करने वाली इस सांसद ने अब भारतीय किसानों को हत्यारा, बलात्कारी, साजिशकर्ता और राष्ट्र-विरोधी कहकर सारी हदें पार कर दी हैं. उन्होंने कहा कि कंगना के द्वारा पूर्व में भी किसानों पर अभद्र टिप्पणी की जा चुकी है। उनके बयान की किसान संगठन घोर निंदा करता है। हम भाजपा से मांग करते है कि सांसद के खिलाफ कर्रवाई करें। यदि ऐसा नहीं होता है तो कल भाजपा सांसद का ग्रेटर नोएडा परी चौक पर पुतला जलाया जाएगा और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा इस घटना को लेकर किसानों में भारी रोष है

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!