छतारी : मिशन शक्ति के तहत सोमवार को शेखूपुर स्थित एसवाईएम इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को उनके अधिकारों और सरकार की ओर से महिला सुरक्षा को लेकर दी गई सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गई।
छतारी के शेखूपुर स्थित एसवाईएम इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना प्रभारी ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी परेशान करे तो बेहिचक वह हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना दे सकती हैं। उनका नाम व पहचान गुप्त रखा जाएगा। उसी दौरान थाना प्रभारी ने महिला सुरक्षा के लिए बने कानून और सुविधाओं की जानकारी छात्राओं को दी। मिशन शक्ति तथा हेल्पलाइन नंबरों 1090, 112, 1098, 1076 की जानकारी देते हुए उन्हें उनके अधिकारों के बारे में भी जागरूक किया गया। कहा कि वह किसी से डरें नहीं, कोई भी परेशान करता है तत्काल हेल्पलाइन नंबरों की मदद लें। इस मौके पर प्रधानाध्यापक डा मोहम्मद अनीश खां, एनसीसी लेफ्टिनेंट मोहम्मद इमराना, ग्रीस चंद गुप्ता, मनोज यादव, नरेंद्र राघव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा