दनकौर

उपलब्धि:बीडीआरडी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज दनकौर को मिली 31UPGirls BN से 100 छात्राओं की NCC की मान्यता 

दनकौर: बीडीआरडी बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज दनकौर को मिली 31UPGirls BN से 100 छात्राओं की NCC की मान्यता मिली,

विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने ग्लोबल न्यूज 24×7 के मुख्य संपादक ओमप्रकाश गोयल को बताया कि क्षेत्र वासियों को जानकर हर्ष होगा कि नारी शक्ति की सुरक्षा को ध्यान में रखकर भारत सरकार शक्ति मिशन कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिससे बालिकायें प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी व अन्य नारियों की सुरक्षा करते हुए अपना कैरियर बनायें सेना सुरक्षा बल में अपनी सेवा दे सकें,

विद्यालय प्रबन्ध समिति के अथक प्रयास से क्षेत्र वासियों के अनुरोध पर विद्यालय को 100 छात्राओं की NCC की मान्यता प्राप्त हुई है में विद्यालय प्रबन्ध समिति और विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार गर्ग जी को हार्दिक धन्यवाद देता हूँ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!