हिमालय चौहान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक किया अपने नाम
हिमालय चौहान, GN Group of Institutes, ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत स्थित GNIM कॉलेज में BCA प्रथम वर्ष के विद्यार्थी हैं

ग्रेटर नोएडा: गणपति इंस्टिट्यूट, मोहन नगर, गाज़ियाबाद में आयोजित 4th ओपन जिला कराते चैंपियनशिप 2025 में हिमालय चौहान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
हिमालय चौहान, GN Group of Institutes, ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत स्थित GNIM कॉलेज में BCA प्रथम वर्ष के विद्यार्थी हैं। उनकी इस शानदार उपलब्धि ने न केवल उनके कॉलेज का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे जिले का गौरव भी बढ़ाया है।
हिमालय की इस सफलता पर उनके कोच, परिवारजनों और GN Group of Institutes के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी अत्यंत प्रसन्न हैं। कोच ने हिमालय की मेहनत, अनुशासन और लगन की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता उनकी निरंतर मेहनत और आत्मविश्वास का परिणाम है।
यह उपलब्धि हिमालय के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है और अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनी है। GN Group of Institutes परिवार ने हिमालय चौहान को इस अद्भुत सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।