दनकौर

महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत विधायक मा0 (ठा0) धीरेन्द्र सिंह ने श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) काॅलेज, दनकौर की महिला प्राध्यापिकाओं को शाॅल देकर किया सम्मानित

दनकौर:आज  मा0 (ठा0) धीरेन्द्र सिंह क्षेत्रीय विधायक, विधान सभा क्षेत्र जेवर द्वारा ग्राम चपरगढ़ में महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) काॅलेज, दनकौर की महिला प्राध्यापिकाओं को शाॅल देकर सम्मानित किया और विधायक जी के द्वारा आयोजित स्वागत भोज के उपरान्त सभी महिला प्राध्यापिकाओं के साथ क्रमशः रूबरू वार्ता कर उनकी व क्षेत्र में महिलाओं को होने वाली परेशानियों को सुना एवं उनके समाधान के लिए भी आशान्वित किया।

विधायक जी के महिला सशक्तिकरण के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम को सराहनीय कदम बताया और किसी भी क्षेत्रीय विधायक का इस तरह जन प्रतिनिधि के रूप में समस्याओं को सुनना प्रथम प्रयास बताया और उनकी इसी कार्यप्रणाली की सभी ने तहे दिल से प्रशंसा की और भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रमों के द्वारा महिलाओं की समस्याओं का समाधान होना चाहिए। उ0प्र0 सरकार की सुरक्षा व्यवस्था की सभी उपस्थित महिला प्राध्यापिकाओं ने प्रशंसा की साथ सभी पुनः मा0 विधायक जी के कार्यक्रम एवं उनकी कार्य प्रणाली की भी भूरि-भूरि प्रशंसा कर आभार जताया।

इस अवसर पर काॅलिज के प्राचार्य डाॅ0 गिरीश कुमार वत्स, उपप्राचार्या डाॅ0 रश्मि गुप्ता, श्रीमती शशी नागर, डाॅ0 शिखा रानी, डाॅ0 कोकिल, डाॅ0 रश्मि जहाँ, डाॅ0 निशा शर्मा, डाॅ0 नाज़ परवीन, डाॅ0 रेशा, डाॅ0 प्रीतिरानी सेन, डाॅ0 अज़मत आरा, डाॅ0 संगीता रावल, श्रीमती प्रीति शर्मा, कु0 नगमा सलमानी, कु0 काजल कपासिया, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती हनी शर्मा, कु0 चारू सिंह, श्रीमती रानी शर्मा उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!