बागपत

बागपत पुलिस से सीमा नाम की महिला को नही मिल रही सहायता

सीमा के अनुसार उनकी लापता बहन मन्जू उर्फ शर्मिला के केस में बागपत पुलिस द्वारा ना तो सीसीटीवी फुटेज की डिटेल निकलवायी गयी और ना ही फोन कॉल की डिटेल

बागपत(उत्तर प्रदेश) बागपत नगर के मेरठ रोड़ पर स्थित मुन्नालाल एन्क्लेव मेरठ रोड की रहने वाली सीमा पुत्री कृष्णपाल ने 29 अक्टूबर 2024 को बागपत कोतवाली में तहरीर दी थी कि उनकी बड़ी बहन मन्जू उर्फ शर्मिला उम्र लगभग 56 वर्ष दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को दोपहर के लगभग ढाई बजे मुन्नालाल एन्क्लेव स्थित घर से सामान लेने बाजार गयी थी और रात लगभग 9 बजे तक घर वापस नही आयी। सीमा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी रिश्तेदारी और सभी परिचितों के यहॉं फोन करके पूछ लिया है लेकिन लापता मन्जूू उर्फ शर्मिला कही पर भी नही थी। सीमा ने पुलिस को बताया कि लापता मन्जू उर्फ शर्मिला ने पिंक कलर के कपड़े – सूट और सलवार पहने हुए है, दुपट्टा पहना है और क्रीम कलर की चप्पल पहनी हुई है। बागपत पुलिस ने एफआईआर लिख कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। सीमा ने एफआईआर पंजीकरण वाले दिन ही पुलिस से बागपत नगर के मैन चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटैज दिखवाने का आग्रह किया जिससे उनकी बहन के बारे में पता लगाया जा सके। काफी आग्रह और प्रयास करने के बाद घटना के एक दिन उपरांत दिनांक 31 अक्टूबर 2024 को सिर्फ बागपत मैन चौराहे के सीसीटीवी फुटैज देखे जा सके। सीमा के अनुसार बागपत मुख्य चौराहे के सीसीटीवी फुटैज देखने के बाद बागपत पुलिस ने बताया कि उनकी बहन 29 अक्टूबर 2024 को दोपहर लगभग सवा तीन बजे बागपत नगर के बड़ौत बस अडडे पर दिखायी दी थी। सीमा के पुलिस से आग्रह करने के बाद भी पुलिस द्वारा बड़ौत, कैराना आदि मुख्य चौराहों के सीसीटीवी फुटैज नही निकाले गये। सीमा के मोबाईल पर अनजान नम्बर से एक फोन आया था जो कि कट गया या काट दिया गया था। सीमा ने बागपत पुलिस को उस नम्बर के बारे में बताया और उसकी डिटेल निकालने के लिए बागपत पुलिस से आग्रह किया। सीमा के अनुसार पुलिस ने उस कॉल की डिटेल निकालने में रूचि नही ली। सीमा ने बताया कि जब 4 नवम्बर 2024 तक पुलिस ने कोई संतोषजनक कार्यवाही नही कि तब वह 4 नवम्बर को बागपत पुलिस अधीक्षक से मिली और उनको सारे घटनाक्रम से अवगत कराया। सीमा का कहना है कि सात दिन बीत चुके है अभी तक उनकी बहन का कोई भी अता-पता नही चला है। पुलिस से आग्रह करने के बाद भी मुख्य चौराहों के सीसीटीवी फुटेज नही देखे गये और ना ही उनके फोन पर आयी कॉल की डिटेल पुलिस द्वारा निकाली गयी, पुलिस उनकी बहन को ढूढॅने में सहयोग करने के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नही है। सीमा ने बताया कि वह बहन के लापता होने से तो परेशान है ही साथ ही साथ पुलिस की कार्यशैली से वह मानसिक रूप से पीड़ित है। सीमा ने बताया कि एफआईआर पर उनका जो ठाकुरद्वारा का पता लिखा है वह उनके आधार कार्ड में लिखा था। वह वर्तमान में मुन्नालाल एन्क्लेव में रहती है।

रिपोर्टर विवेक जैन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!