नव निर्मित भवन में संपन्न हुई क्षेत्र पंचायत लखावटी की बैठक
जिला पंचायत राज अधिकारी रहे मौजूद, विकास कार्यों के प्रस्ताव सौंपें गये
औरंगाबाद( बुलंदशहर) क्षेत्र पंचायत की अहम बैठक गुरुवार को ब्लाक मुख्यालय पर नवनिर्मित भवन में आयोजित की गई। बैठक में ब्लाक के लगभग सभी बीबीसी सदस्य तथा ग्राम प्रधान शामिल हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी डा प्रीतम सिंह ने कहा कि जो भी सदस्य अपने क्षेत्र अंतर्गत विकास कार्य कराए जाने के इच्छुक हैं वे अपने प्रस्ताव सौंप सकते हैं। गुणवत्ता और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उनपर अमल कराया जायेगा।
बैठक कीअध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख ईश्वर सिंह पहलवान एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव देहात का समग्र विकास प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए कृतसंकल्प है। सरकार की मंशा और नीतियों के अनुरूप वो हर क्षेत्र का विकास अपने पूरे कार्यकाल में कराते आ रहे हैं । सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपने प्रस्ताव सौंपें जिनपर शीघ्रता पूर्वक अमल कराया जायेगा।
बैठक में सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों संबंधी प्रस्ताव अधिकारियों को सौंपे तथा इनपर प्राथमिकता से अमल कराये जाने का आग्रह किया।
बैठक में मनरेगा कार्य योजना सहित अनेक सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु विचार विमर्श किया गया तथा गत बैठक की कार्रवाई की पुष्टि की गई।
बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख ईश्वर सिंह पहलवान एडवोकेट ने की। तथा इसका संचालन अपर जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने किया। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी डा प्रीतम सिंह, ब्लाक अधिकारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, तथा ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल