ग्रेटर नोएडा

जी डी गोयंका के छात्रों ने सीबीएसई की राष्ट्रीय स्विमिंग प्रतियोगिता में लहराया परचम

ग्रेटर नोएडा:स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई के राष्ट्रीय स्विमिंग प्रतियोगिता नॉर्थ जोन -1 2024 – 25 में बाजी मारकर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया l विद्यालय की कक्षा – 6 की छात्रा अविशी सिंह ने 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में 1 स्वर्ण पदक तथा 1 कांस्य पदक प्राप्त किया एवं विद्यालय के कक्षा – 12 के छात्र उज्जवल करण ने 1500 मी. फ्री स्टाइल में 1 स्वर्ण पदक तथा 2 कांस्य पदक हासिल किया। विद्यालय में सभी अध्यापकों ने छात्र एवं छात्रा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर रेणू सहगल ने छात्र एवं छात्रा को अपना आशीर्वचन देते हुए उनके उज्जल भविष्य की कामना की l

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!