धूमधाम से निकली महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा
अश्वारुढ हुए वैश्य समाज के अठारह गोत्र, आकर्षक झांकियां
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) वैश्य समाज के जनक महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को कस्बे में महाराजा अग्रसेन जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में समाज के सभी अट्ठारह गोत्र प्रतीक अश्वारोही तथा आकर्षक झांकियां दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने रहे।
श्री महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के तत्वावधान में शोभायात्रा का शुभारंभ स्टेट हाइवे स्याना रोड स्थित नवनीत कुमार गिनीतकुमार के प्रतिष्ठान से समिति सदस्यों द्वारा पूजा अर्चना करके किया गया।
शोभायात्रा में वैश्य समाज के अट्ठारह गोत्रों के स्वरूप आकर्षक वेषभूषा में सजे-धजे अश्वों पर सवार होकर चल रहे थे। शोभायात्रा में भगवान गणेश , माता लक्ष्मी पार्वती, तथा लवकुश द्वारा हनुमानजी को बांधने की मनोहारी झांकियों ने दर्शकों को लुभाते हुए जम कर वाहवाही बटोरी। शोभायात्रा में शामिल महाराजा अग्रसेन जी की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रही। कस्बे के सुप्रसिद्ध जयहिंद बैंड ने धार्मिक गीतों को सुमधुर लय और संगीत में प्रस्तुत कर चार चांद लगा दिए।
वैश्य समाज के लोगों ने शोभायात्रा का जगह-जगह आरती उतार कर स्वागत सत्कार किया। तमाम कस्बे का भृमण करते हुए शोभायात्रा का समापन प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर पहुंचकर आरती भोग और प्रसाद वितरण करके किया गया।
थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज कस्बा चौकी इंचार्ज विनोद कुमार अहलावत एस एस आई मुनेंद्र कुमार आदि भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रहे।
इस अवसर पर जय प्रकाश गुप्ता पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी उर्फ राजू लोधी योगेश कुमार अग्रवाल नितिन सिंघल हेमंत गुप्ता राकेश कुमार सुशील अग्रवाल लवली दीपक गुप्ता नरेश तायल गौरव लोधी संजय बंसल सोनू प्रकाश तायल, नवनीत गुप्ता नीरज अग्रवाल चेतन कंसल अंकुर अग्रवाल एडवोकेट राजेश गोयल मुकेश गुप्ता मनोज गुप्ता पवन कुमार दीपांशु राजेन्द्र प्रसाद अतुल सिंघल गौरव अग्रवाल एडवोकेट सतीश अग्रवाल विजय गुप्ता दीपक अग्रवाल नितिन गुप्ता गिरीश लोधी पवन सैनी मुकुल गर्ग नमन अग्रवाल राजीव गुप्ता दीपांशु सचिन आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल