बुलन्दशहर

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को टूटी-फूटी सड़कों को सही कराने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन 

बुलंदशहर:भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल के नेतृत्व में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने मांग की जनपद बुलंदशहर में नगर पालिका परिषद बुलंदशहर क्षेत्र में सड़कों की स्थिति काफी दयनीय और जर्जर है , जबकि माननीय मुख्यमंत्री जी ने गड्ढा मुक्त सड़क किए जाने के महीनों पहले आदेश दे दिए हैं। जैसे की काला आम चौराहे से मोती बाग डिप्टी गंज पुलिस चौकी काली नदी से अनूपशहर अड्डे के चौराहे ,अंसारी रोड से अंबर सिनेमा डिप्टी गंज पुलिस चौकी, बूरा बाजार चौराहे से चौक बाजार तक और अन्य टूटी फूटी सड़के शहर में है

एक सप्ताह बाद नवरात्रों मैं काली माता की शोभायात्रा, राम जी की बारात, रामलीला का मेला शुरू होगा , ऐसे में इन सड़कों पर ई रिक्शा, दो पहिया वाहन, टूटी फूटी गड्ढे हुए सड़कों के कारण गिरकर चोटें लग रही है वहां से निकलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है। और काली माता की शोभा यात्रा व राम जी की बारात इन सड़कों पर कैसे निकल पाएगी और अंसारी रोड से अंबर सिनेमा डिप्टी गंज पुलिस चौकी तक सड़क लगभग 7 महीने पहले बनने के लिए पास हो गई थी वह अव तक क्यों नहीं बनी अधिकारी अधिशासी ने बताया कि पुरानी जेल के पास पानी का टैंक बन रहा है इसलिए सड़क बनाने में देरी हुई है और कहां नगर की 30 सितंबर तक सड़क गड्ढे मुक्त करने के लिए आश्वासन दिया है अगर गड्ढे मुक्त सड़क नहीं होती है तो भारतीय उद्योग व्यापार मंडल धरना प्रदर्शन और आंदोलन करेगा। ज्ञापन देने में पृथ्वीराज सिंह, संजय गोयल,युगल गोस्वामी, राजकुमार सैनी, रईस अब्बासी,पप्पन खान, साजिद गाजी, दीपक चिराग, रमन शर्मा, ओमवीर शर्मा, चंद्रेश सैनी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!