बीकानेर मिष्ठान भंडार पर मिले फफूंदी लगे छैना रसगुल्ले
खाद्य सुरक्षा विभाग का बीकानेर मिष्ठान भंडार पर छापा, नष्ट कराया बीस किलो रसगुल्ला भरे चार सैंपल
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) खाद्य सुरक्षा आयुक्त के तेवर फिल्हाल मिलावटखोरों पर तीखे बने हुए नजर आ रहे हैं। लगातार दूसरे दिन खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने विशाल सिनेमा हॉल के सामने स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार पर छापा मारकर फफूंदी लगे छैना रसगुल्लों का जखीरा पकड़ा। मानव स्वास्थ्य के लिए ख़तरनाक लगभग बीस किलो रसगुल्ले तत्काल नष्ट करा दिए गए। टीम ने दुकान पर मौजूद घेवर,आमपापड़ बर्फी,बर्फीमावा,छेना रसगुल्ले का सेंपल भी लिए।
जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार गौतम, अनिल कुमार कौशल,राममिलन राना, तथा मनीषा शर्मा शामिल रहे।
उक्त जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा आयुक्त विनीत कुमार सिंह ने बताया कि उक्त दुकान पर घटिया मिठाई बिक्री करने की शिकायत निरंतर आ रही थी। अतः टीम गठित कर जांच कराई गई। एकत्र नमूने लखनऊ प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। रिपोर्ट आने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। दुकान पर श्याम सिंह पुत्र दीप सिंह मिला जिसने खुद को दुकान मालिक बताया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल