श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर में राखी-थाल सज्जा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
दनकौर: श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स के दिशा-निर्देशन में महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता व चित्रकला विभाग की सहायक प्राध्यापिका नगमा सलमानी ने ‘‘राखी-थाल सज्जा’’ प्रतियोगिता का आयोजन कराया। प्रतियोगिता में सभी विभागों के छात्र/छात्राऐं शामिल रहे। प्रतियोगिता में वेस्ट सामग्री का प्रयोग करके, राखी बनाना, थाल सज्जा आकर्षण का बिन्दु रहा है। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में बी0बी0ए0/बी0सी0ए0 विभाग से श्रीमती शशी नागर व हिन्दी विभाग से डॉ0 शिखा रानी तथा वाणज्यि विभाग से डॉ0 प्रीति रानी सेन रहें जिन्होंने समस्त प्रतियोगिता का निरीक्षण कर प्रथम स्थान निकिता, द्वितीय स्थान-विनीता व तृतीय स्थान-अनुष्का व सानिया घोषित किया। साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य जी ने छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया एवं सभी का धन्यवाद् ज्ञापित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से डॉ0 देवानन्द सिंह, डॉ0 कोकिल, इन्द्रजीत सिंह, डॉ0 प्रशान्त कन्नौजिया, डॉ0 अजमत आरा, डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना, डॉ0 रेशा डॉ0 संगीता रावल, डॉ0 नाज़ परवीन, महीपाल सिंह, कु0 काजल कपासिया, चन्द्रेश कुमार त्रिपाठी, सुशील कुमार, अखिल कुमार एवं छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहें।