गुरू पूर्णिमा पर संकटमोचन हनुमान मन्दिर में हुआ अखण्ड़ रामायण का पाठ
मंदिर के संचालक धर्मवीर भगत जी को गुरू पूर्णिमा पर्व पर विभिन्न राज्यों से आये सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया सम्मानित
धर्मवीर भगत जी ने श्रद्धालुओं को गुरू पूर्णिमा पर्व महत्ता से अवगत कराते हुए सभी से गुरूओं का सम्मान करने की बात कही
बागपत,( उत्तर प्रदेश) बागपत के गौरीपुर जवाहरनगर स्थित प्रसिद्ध संकटमोचन श्री हनुमान मन्दिर एवं सिद्ध आश्रम में गुरू पूर्णिमा महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आये सैकडों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर के संचालक धर्मवीर भगत जी के पावन सानिध्य में मंदिर परिसर में 24 घंटे से चल रहे अखण्ड़ पाठ का समापन होने पर एक यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुतियां डाली।
इसके उपरान्त हनुमान चालीसा का आयोजन हुआ और भगवान से समस्त विश्व के कल्याण की कामना की गयी। इस अवसर पर धर्मवीर भगत जी ने श्रद्धालुओं को गुरू पूर्णिमा पर्व की महत्ता से अवगत कराया। श्रद्धालुओं द्वारा गुरू धर्मवीर भगत जी को गुरू पूर्णिमा पर्व की शुभकामना दी गयी। उनको माला पहनाकर, पुष्प व वस्त्र आदि भेंट कर सम्मानित किया और उनका मंगल आर्शीवाद प्राप्त किया। धर्मवीर भगत जी ने श्रद्धालुओं द्वारा दिये गये प्रेम और स्नेह के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एक विशाल भण्ड़ारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर रणवीर सिंह, मंदिर के संस्थापक व मुख्य पुजारी पंड़ित पुरुषोत्तम शर्मा, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, जयपुर से अंकुश व हेमंत, महेन्द्रगढ़ से नीरज यादव, पंजाब से गुरुमेल स्वरूप, अर्जुन, आनन्द रोहतक, जगवीर सिंह रोहतक, दीपक बढोली, मास्टर अंकित बासोली, बड़ौत से गौरव जैन उर्फ सुम्मी, ठेकेदार ओमप्रकाश आर्य, कुलदीप सिंह, अशोक, सुबोध, विनय शर्मा दिल्ली, प्रवीण तोमर सिरसली, सपा के राजपाल शर्मा, अमरोहा से चेयरमैन कृष्ण गोपाल, अमरोहा से बैंक मैनेजर निशांत, मुरादाबाद से बैंक मैनेजर दुष्यंत चौधरी, ब्लॉक प्रमुख व भाजपा नेता सोमबीर सिंह, अमरोहा से वीरेन्द्र सिंह, देहरीजट, बिजनोर से बाबूराम, विनोद, निखिल, चांदपुर से मास्टर मदनपाल सिंह, पानीपत से सोनू, बिटटू, डॉक्टर मदन, करमसिंह, पप्पू, कपिल, सूरजपाल ठेकेदार, रिंकू, रमेश बजाज, खेकड़ा से मास्टर विष्णुदत्त शर्मा, अनिल शर्मा, आकाश चौधरी, तेजपाल सिंह ठेकेदार, रमेश कुमार, चंद्रपाल खामपुर सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
रिपोर्टर विवेक जैन