बुलन्दशहर

भीषण गर्मी सड़क पर जाम आम जनता है परेशान-संजय गोयल

बुलंदशहर:इतना अधिक टेंपरेचर इतनी भीषण गर्मी की मौसम विभाग को भी रेड अलर्ट जारी करना पड़ा सिर पर सूर्य की इतनी तपिश की बर्दाश्त से बाहर लेकिन फिर भी आम जनता की मजबूरी होती है कि जरूरी काम से बाहर भी निकालना पड़ता है और यदि हमारा टू व्हीलर सड़क पर जाम में फंस जाए तो हमें कैसा महसूस होता है जहां सड़क पर भीषण गर्मी में चलना भी मुश्किल हो वहां सूर्य की तपिश में सड़क पर खड़ा होना जैसे कोई सजा मिल जाने के बराबर लगता है यह कहना है समाजसेवी संजय गोयल का, संजय गोयल ने कहा कि देवीपुरा फर्स्ट छज्जू राम धर्मशाला के निकट ट्रांसफार्मर बिजली घर के क्षेत्र की बात करूं तो एक तो सड़क पर रोड़ी बिछी हुई है जो काफी समय से सड़क बनने के इंतजार में है उसके बाद दुकानदारों का नाले से आगे सामान रख अतिक्रमण करना सामान के आगे गाड़ी लोड अनलोड करना , उस पर भी खड़े हो जाते हैं ई-रिक्शा वाले मानो सड़क का रास्ता ही बंद हो जाता है

और जब आम आदमी ऐसी स्थिति में सड़क पर जाम में फंसता है तो उसकी तकलीफ वही जानता है| जबकि अधिक टेंपरेचर के कारण ट्रांसफार्मर में भी आग लगने की दुर्घटनाएं सुनने में आती रहती हैं ट्रांसफार्मर के निकट जाम लगना तो जनता के लिए खतरे से खाली नहीं प्रशासन भी मौन रहता है ना जाने उस पर ऐसा क्या दबाव है या क्या लालच है या क्या लाचारी जिसका इस तरफ कोई ध्यान नहीं जाता| संजय गोयल ने कहा कि मैं ऐसे अपने व्यापारी साथियों से कहना चाहता हूं कि नाले से आगे अपनी दुकान का सामान रखने से बचें व दुकान के आगे टेंपो ई- रिक्शा ठेली आदि भी ज्यादा समय ना रुकने दें,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!