नायब तहसीलदार ने किया गौशाला का आक्समिक निरीक्षण
रजिस्टर मिले आधे-अधूरे, सीसीटीवी कैमरे खराब, आवंटित जमीन पर नहीं बोया हरा चारा ठेकेदार से हो रही है खरीद
औरंगाबाद( बुलंदशहर) नायब तहसीलदार ललित नारायण प्रशांत ने बुधवार की सायं नगर पंचायत की अस्थाई गौशाला का आक्समिक निरीक्षण किया। नायाब तहसीलदार ने गौशाला में रजिस्टर तलब किए। वो यह देखकर बिफर पड़े कि कोई भी रजिस्टर अपडेट नहीं मिला उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और रजिस्टर हर समय अपडेट रखने के कड़े निर्देश दिए।
प्रशांत ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने का प्रयास किया तो यह देखकर दंग रह गए कि सीसीटीवी कैमरे की एल ई डी क्षतिग्रस्त थी अतः कैमरे का उपयोग संभव नहीं है।
ललित नारायण प्रशांत ने बताया कि हरा चारा डाला जा रहा था लेकिन नगर पंचायत की उस जमीन पर हरा चारा बोया ही नहीं गया जो हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए गौशाला को पूर्व में आवंटित कर दी गई थी। नगर पंचायत की जमीन पर हरा चारा ना बोया गया और हरा चारा ठेकेदार से खरीदा जा रहा है।
उन्होंने नगर पंचायत कर्मियों को गौशाला में मौजूद पशुओं को नहलाने धुलाने,साफ सफाई रखने समय पर हरा चारा खिलाने तथा तमाम व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु कड़े निर्देश दिए। तथा रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दिये जाने की बात कही है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल