ग्रेटर नोएडा

प्राथमिक शिक्षक संघ ने ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में कलेक्ट्रेट पर दिया ज्ञापन 

ग्रेटर नोएडा:उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर नरेश कौशिक प्रान्तीय ऑडिटर जिलामंत्री व विनोद नागर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक – शिक्षिकाओं, शिक्षा मित्र, अनुदेशकों की मौजूदगी में डिजिटलाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एस.डी.एम सदर वेद प्रकाश पांडे जी को जिला मुख्यालय सूरजपुर में सौंपा।

नरेश कौशिक प्रान्तीय ऑडिटर जिलामंत्री ने कहा कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा 8 जुलाई से पंजिकाओं का डिजिटलाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति देने का आदेश निर्गत करने के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने 8 जुलाई को विद्यालयों में शिक्षकों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध पहले ही कर चुके है। विभागीय अधिकारी वातानुकूलित कक्ष में बैठकर बिना जमीनी सच्चाई जाने ही इस प्रकार के अव्यावहारिक आदेश करते रहते हैं। जिनमें आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों को दूर किए बिना उसको लागू करा पाना संभव ही नहीं है।

जिलाध्यक्ष विनोद नागर ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा कई बार महानिदेशक स्कूल शिक्षा को ज्ञापन सौंपकर डिजिटलाइजेशन से जुड़ी मौलिक समस्याओं को दूर करने की माँग की गई लेकिन मौलिक समस्याओं के निस्तारण किए बिना ही सरकार इसे जबरदस्ती शिक्षकों पर थोपना चाहती है। जो शिक्षकों को कतई बर्दाश्त नहीं हैं। *नीरज चौबे महिला उपाध्यक्ष * ने कहा कि विभागीय अधिकारी दमन पूर्वक डिजिटलाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था लागू करना चाहते हैं जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है।

संजीव शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष  ने कहा कि संघ विभागीय व सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग रहकर छात्र हित व शिक्षा हित में इस आदेश का बहिष्कार कर रहा है । *गंगा राम शर्मा* ने कहा कि प्रमुख समस्याओं का समाधान किये बिना ही विभागीय अधिकारियों द्वारा भय का वातावरण बनाकर डिजिटलाइजेशन /ऑनलाइन उपस्थिति (फेस रिकग्निशन) की व्यवस्था केवल बेसिक शिक्षा विभाग में ही लागू की जा रही है। इससे पूरे प्रदेश का शिक्षक समाज स्वयं को अपमानित एवं ठगा महसूस कर रहा है। शिक्षकों में शासन व विभाग के प्रति व्यापक आक्रोश व्याप्त है।

ज्ञापन सौंपने वालों में विनोद नगर जिलाध्यक्ष, नरेश कौशिक प्रान्तीय ऑडिटर जिला मंत्री,संजीव शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, निरंजन नागर अध्यक्ष, अशोक यादव अध्यक्ष, गंगाराम शर्मा संयुक्त मंत्री, नीरज चौबे महिला उपाध्यक्ष,जितेंद्र नागर अध्यक्ष,राजीव कुमार, कविता भटनागर अध्यक्ष, पुरुषोत्तम शर्मा,घनानंद शर्मा,बृजेश कुमार,दोरेन्दर राणा,मुकेश वत्स,संजीव शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष दादरी ,महेश कुमार वशिष्ठ,सतपाल भाटी उमेश राठी,,उपासना वर्मा,सतेन्द्र भाटी,सुनील भाटी, धर्मराज शर्मा,कल्पना शर्मा,अलका, मोना वर्मा,पार्वती रानी , सीमा , हेमलता शर्मा, मधु शर्मा, मधुबाला भारती , प्रीति फिरोजिया, मनोज नागर, सुधीर कुमार, सुरेश चंद तायल , कुलदीप शर्मा, महेश शर्मा , राजीव चौधरी, नरेंद्र शर्मा, धीरेंद्र सिंह, आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!