भाकियू की महापंचायत को लेकर किसान गोष्ठी ग्राम गढ़ी चौखंडी नोएडा में हुई संपन्न

ग्रेटर नोएडा:आज भाकियू के आह्वान पर 30 जुलाई को गलगोटिया यूनिवर्सिटी अंडरपास पर आयोजित महापंचायत को लेकर जन जागरण अभियान के तहत आज किसान गोष्ठी ग्राम गढ़ी चौखंडी नोएडा मे किसान गोष्ठी की अध्यक्षता धर्मपाल प्रधान ने की एवं संचालन रवि यादव ने किया जिला अध्यक्ष लाला यादव ने बताया नोएडा के किसानों के साथ अन्याय हो रहा है पिछले काफी समय से किसानों के आबादी का निस्तारण नहीं हुआ है गांव के लोग डर के साए में जी रहे हैं ग्राम वासियों को हमेशा डर रहता है कि प्राधिकरण का पीला पंजा कब आ जाए और कब उनकी पुरानी आबादी को तोड़कर चला जाए सभी ग्राम वासियों ने 30 जुलाई को गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने यमुना एक्सप्रेसवे के अंडर पास के नीचे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का भरोसा दिया,
इस मौके पर रामनिवास शर्मा अनिल शर्मा सतपाल यादव हरकेश प्रजापति मदनपाल यादव आकाश यादव रॉकी चौधरी मनीष यादव जगपाल यादव नेपाल यादव सोहनपाल यादव रणवीर यादव भागम रवि नेताजी धर्मपाल प्रधान ज्ञानचंद यादव सुशील यादव मनोज यादव विजेंद्र यादव नरेंद्र यादव अशोक यादव सतवीर मोंटी यादव जगसन यादव लीलू रामपाल रवि पहलवान महेश यादव अंकित यादव डब्बू यादव श्रीकांत यादव कुलदीप नेताजी पुष्पेंद्र मोनू यादव आदि सैकड़ो किसान मजदूर मौजूद रहे