प्रशासन
अभिहित अधिकारी अर्चना धीरन सहित छह अधिकारियों के तबादले
ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में खाद्य सुरक्षा विभाग में तैनात अभिहित अधिकारी अर्चना धीरन का तबादला मुजफ्फर नगर किया गया। वहीं सीएफएसओ अक्षय गोयल को बरेली, एफएसओ रेनू सिंह को बिजनौर, शमशुन नेहा को प्रतापगढ़, आरपी गुप्ता को हापुड़, रामनरेश का मधुरा स्थानांतरण किया गया है। इनके स्थान पर अभी कोई तैनाती नहीं हुई है।