हिंदू रक्षा दल ने फूंका राहुल गांधी का पुतला
लोनी : हिंदू रक्षा दल के द्वारा हिंदुस्तान के हिंदुओं को राहुल गांधी द्वारा भरी संसद में गाली देने का जो कुकृत्य किया गया हिंदू रक्षा दल ने राहुल खान (गांधी)का पुतला फूंका । राहुल खान को हिदायत दी गई। की आपस में आप पार्टी का विरोध करें, ना कि हिंदुओं का अपमान, अपनी गलती के लिए सार्वजनिक रूप से देश के सभी हिंदुओं से हाथ जोड़कर माफी मांगे। प्रदेश अध्यक्ष अमित प्रजापति जी का महामहिम राष्ट्रपति जी से अनुरोध है कि राहुल गांधी के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए, प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित जय भोले जी ने कहा भविष्य में कोई भी ऐसा ना करें क्योंकि उसे कोई भी हिंदू बर्दाश्त नहीं करेगा।
जिला संयोजक सुमित सूद ने कहां यदि हिंदू हिंसक होता तो सैकड़ो लाखों मंदिरों को तोड़कर अवैध ढांचा ना होता, क्षेत्रीय प्रमुख राहुल भोला, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र डेढ़ा, नितिन प्रजापति, राहुल नागर युवा विंग जिला संयोजक, जोगिंदर डेढ़ा सुनील बंसल, सौरभ बजरंगी, प्रदीप बैसोया, अविनाश वर्मा, अजीत प्रजापति, दिनेश हिंदू, गौरी हिंदू, मोहित चंद्रवंशी, हिमांशु, सुशील प्रजापति, अंकित कुशवाह, आदि लोग मौजूद रहे,
रिपोर्टर राहुल कंसल