साहित्य जगत

 गंगा दशहरा की पूर्व संध्या पर आयोजित मासिक कवि गोष्ठी में कवियों ने बहाई काव्य की रसधार  

साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज द्वारा पत्रकार-साहित्यकार उमेश चन्द श्रीवास्तव सम्मानित

प्रयागराज:”साहित्यांजलि प्रकाशन” प्रयागराज के तत्वावधान में सिविल लाइन्स स्थिति कार्यालय में वरिष्ठ साहित्यकार श्याम फतनपुरी की अध्यक्षता में आयोजित कवि गोष्ठी एवं सम्मान समारोह में प्रतिष्ठित पत्रकार “शहर समता” समाचारपत्र के संपादक उमेश चन्द श्रीवास्तव को सम्मान पत्र , अंग-वस्त्र एवं स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ योगेन्द्र कुमार मिश्र “विश्वबन्धु” ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन साहित्यकारों कवियों लेखकों में उमंग-उल्लास का संचार करते हैं, जिन्हें प्रोत्साहन देने में पीछे नहीं रहना चाहिए | गंगा दशहरा के अवसर पर पूर्व संध्या में

एक काव्य-गोष्ठी आयोजित हुई जिसमें कवियों ने काव्य की अजस्र रसधार बहाई | प्रकाशन के प्रोपराइटर डा•भगवान प्रसाद उपाध्याय ने कार्यक्रम का संचालन किया। सरस्वती वन्दना शंभु नाथ‌ श्रीवास्तव ने किया और अभ्यागतों का प्रदीप सिंह ने शब्द-सुमनों से स्वागत किया | डा•रामलखन चौरसिया ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर मंचासीन कवियों अतिथियों के साथ साथ वरिष्ठ कवि शम्भूनाथ श्रीवास्तव “शम्भु” वरिष्ठ फोटोग्राफर अरविंद मालवीय,वरिष्ठ शायर अजय मालवीय,कवि रजनीश पांडेय,रायबरेली एवं कवि पं•राकेश मालवीय के द्वारा काव्य पाठ करके गोष्ठी को गरिमा मंडित किया गया ,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!