दनकौर

 “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की” से गूंजी द्रोण नगरी ,मंदिर गली गली में सजी झांकियां

घरों व मंदिरों में बाजे घंटे घड़ियाल ,पधारे नंदलाल

नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की’ से गूंज उठा कस्बा

घर-घर बने छोटे बच्चे कन्हैया, खूब गंजी कन्हैया बने बच्चों की किलकारियां

दनकौर: श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन पर्व पर कस्बा दनकौर में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया इस मौके पर“हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की” की गूंजों के साथ द्रोण नगरीनगरी में प्रत्येक मंदिर व गली -गली में झांकियां सजाई गई व जगह-जगह रंग बिरंगी लाइटों से भी द्रोण नगरी को सजाया गया देखने में लगता था कि मानो मथुरा वृंदावन की नगरी हो जगह-जगह छोटे-छोटे बच्चे कृष्ण राधा की पोशाक में सज धज कर घूमते देखे गए तो भक्तों द्वारा स्थान – स्थान पर प्रभु का गुणगान हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष की जनता में विशेष उत्साह देखने को मिला ऐसा कोई मंदिर नहीं था जहां श्रद्धालुओं की भीड़ न हो, कस्बा इंचार्ज आशीष यादव के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन भी जगह-जगह मुस्तादी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाह करता दिखा ,

,

इसी क्रम में ऊंची दनकौर के राजपूत मोहल्ले में राधा शिव मंदिर ,खेड़ा देवत मंदिर ,देवी मंदिर ,शनि मंदिर, शिव मंदिर, सैनियों वाला मंदिर ,श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर सहित काफी अधिक संख्या में जगह-जगह मंदिरों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया खेड़ा देवत मंदिर पर नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती राजवती के पुत्र  व चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया तो श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर पर दनकौर कोतवाल प्रभारी मुनेंद्र कुमार सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभ प्रारंभ किया,

प्रत्येक वर्ष की भांति श्री द्रोण गऊशाला समिति (रजि0) दनकौर ने 101वें वार्षिक श्री कृष्ण जन्मोत्सव को बड़ी तैयारी के साथ धूमधाम के साथ मनाया आज सोमवार को 101वें श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेले का उद्घाटन करने आये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दनकौर कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह का श्री द्रोण गौशाला समिति ने स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर सम्मान किया। श्रीकृष्ण जन्माष्टी के अवसर पर समिति द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सांय- 07ः00 बजे से भगवान श्रीकृष्ण के जन्म तक श्री बांके बिहारी जी की भजन संध्या का कार्यक्रम  व रात्रि 08ः00 बजे में श्री द्रोण नाट्यशाला प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्म की लीला एलईडी पर प्रसारित की गई। मन्दिर प्रांगण में हुई भजन संध्या एवं एलईडी पर प्रसारित श्रीकृष्ण जन्म लीला का हजारों श्रद्धालुओं ने धर्मलाभ उठाकर अपने जीश धन्य किया।अंत में रात्रि 12:00 बजे श्री कृष्ण जन्म होने पर प्रसाद वितरण कराया गया

इस अवसर पर श्री द्रोण गौशाला समिति की प्रबन्ध समिति के पदाधिकारी/सदस्यगण राकेश कुमार गर्ग, रजनीकान्त अग्रवाल मनीष कुमार अग्रवाल, मोहित गर्ग, संजीव कुमार गुप्ता, सुशील मांगलिक, संदीप जैन, राजकुमार गोयल, मनीष सिंघल, पंकज गर्ग, मनोज त्यागी संजय गोयल, मुकुल बंसल, के अलावा दनकौर की चेयरमैन राजवती देवी के पुत्र और चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह, सांसद प्रतिनिधि सोनू वर्मा, दनकौर मंडल अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, हरेंद्र शर्मा, सभासद दुष्यंत कुमार, अजय कुमार, पुनीत कुमार गुप्ता, मुकुल कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!